Get App

Novelis के लिए 15 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है हिंडाल्को, 1 अरब डॉलर हो सकता है IPO का साइज

Novelis IPO: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने नोवेलिस को अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को बताया कि ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) को नोवेलिस के लिए 15 अरब डॉलर के वैल्यूएशन की उम्मीद है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 11:54 AM
Novelis के लिए 15 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है हिंडाल्को, 1 अरब डॉलर हो सकता है IPO का साइज
Novelis IPO: हिंडाल्को ने 2007 में नोवेलिस का अधिग्रहण किया था

Novelis IPO: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने नोवेलिस को अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को बताया कि ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) को नोवेलिस के लिए 15 अरब डॉलर के वैल्यूएशन की उम्मीद है। नोवोलिस का मुख्यालय अटलांटा के जॉर्जिया में है और यह एल्यूमीनियम उत्पाद बनाने वाली प्रोडक्ट है। हिंडाल्को ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए नोवेलिस के शेयर बेचकर करीब 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है।

नोवेलिस ने अमेरिकी शेयर मार्केट रेगुलेटर, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास जो आईपीओ के लिए ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स जमा कराए है, उसके मुताबिक कुमार मंगलम बिड़ला के स्वामित्व वाली यह कंपनी आईपीओ में कोई नए शेयर नहीं जारी करेगी। डॉक्यूमेंट्स में कहा गया है, "नोवेलिस को अपने एकमात्र शेयरधारक की ओर से शेयरों की बिक्री से कोई आय नहीं मिलेगी।"

अभी इस IPO प्रस्ताव को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन से मंजूरी मिलना बाकी है। हालांकि ड्राफ्ट पेपर जमा होने के बाद अब कंपनियों संभावित निवेशकों से मिलने के लिए रोड शो शुरू कर सकती है। एक सूत्र ने CNBC-TV18 को बताया, "आईपीओ का समय बाजार की स्थितियों और निवेशकों की भूख पर निर्भर करेगा। रोड शो से कंपनी को अपने अनुमानित वैल्यूएशन पर बाजार की मांग का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें