Nova Agritech IPO : नोवा एग्रीटेक के आईपीओ में निवेशकों ने आज 25 जनवरी को जमकर दांव लगाया है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू कुल 109.37 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 277.97 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 2.54 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इश्यू के लिए 39-41 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यहां हमने बताया है कि अलग-अलग कैटेगरी में इसे कैसा रिस्पॉन्स मिला है।