Get App

Nova Agritech IPO : लिस्टिंग से ठीक पहले GMP में बड़ी गिरावट, एक्सपर्ट्स से जानिए कितना होगा मुनाफा

Nova Agritech IPO : ग्रे मार्केट में Nova Agritech के शेयरों को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 30 जनवरी को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 54 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 31.71 फीसदी का मुनाफा होगा

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 10:07 PM
Nova Agritech IPO : लिस्टिंग से ठीक पहले GMP में बड़ी गिरावट, एक्सपर्ट्स से जानिए कितना होगा मुनाफा
Nova Agritech के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 31 जनवरी को होने वाली है।

Nova Agritech IPO : नोवा एग्रीटेक के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 31 जनवरी को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर 40-70 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। शेयर के इश्यू प्राइस 41 रुपये के मुकाबले 58 रुपये से 72 रुपये के बीच खुलने की उम्मीद है। हालांकि, लिस्टिंग से ठीक पहले आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में बड़ी गिरावट आई है। मार्केट में उतार-चढ़ाव और एग्री-इनपुट के बहुत ज्यादा कंपटीटिव सेगमेंट में काम करने के बावजूद इस आईपीओ में सभी कैटेगरी के निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। यह इश्यू कुल 109.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Nova Agritech की लिस्टिंग पर एक्सपर्ट्स की राय

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी रिसर्च एंड रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, नोवा एग्रीटेक अपने इश्यू प्राइस से 40 फीसदी से अधिक मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। उचित वैल्यूएशन और हेल्दी फाइनेंशियल के साथ-साथ इनवेस्टर-फ्रेंडली प्राइसिंग रेंज के कारण मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद है। कंपनी को soil हेल्थ मैनेजमेंट, क्रॉप न्यूट्रिशन और क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स पर फोकस करने वाले डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का सपोर्ट है।

स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट ध्रुव मुदारड्डी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि स्टॉक 41 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से करीब 60 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगा। नोवा इंडियन एग्रीकल्चर सेक्टर के भीतर पर्याप्त ग्रोथ पोटेंशियल का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है, जिसके अगले पांच सालों में 5.1 फीसदी की CAGR से बढ़ने का अनुमान है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें