Nova Agritech IPO : नोवा एग्रीटेक का आईपीओ आज 23 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसे पहले दिन निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 25 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 39-41 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कई एनालिस्ट्स ने उचित वैल्यूएशन, अच्छी वित्तीय स्थिति और कंपनी के विस्तार से जुड़ी योजनाओं के कारण इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में दांव लगाना चाहिए? आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट्स की राय।