Nova Agritech IPO: मिट्टी और फसलों की सेहत से जुडे़ प्रोडक्ट तैयार करने वाली नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) का आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा। 144 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने से पहले कंपनी चार एंकर निवेशकों- एजी डायनमिक फंड्स, नियोमाइल ग्रोथ फंड-सीरीज 1, सेंट कैपिटल फंड और क्वांटम स्टेट इनवेस्टमेंट फंड से 43.14 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इन्हें 41 रुपये के भाव पर 1.05 करोड़ शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 20 रुपये यानी 48.78 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।