Get App

Nova Agritech IPO: ग्रे मार्केट में शेयर रॉकेट, पैसे लगाने से पहले चेक करें A2Z डिटेल्स

Nova Agritech IPO: मिट्टी और फसलों की सेहत से जुडे़ प्रोडक्ट तैयार करने वाली नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) का आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा। 144 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने से पहले कंपनी चार एंकर निवेशकों- एजी डायनमिक फंड्स, नियोमाइल ग्रोथ फंड-सीरीज 1, सेंट कैपिटल फंड और क्वांटम स्टेट इनवेस्टमेंट फंड से 43.14 करोड़ रुपये जुटा चुकी है यानी घरेलू म्यूचुअल फंडों ने इसमें एंकरबुक के तहत पैसे नहीं लगाए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 4:29 PM
Nova Agritech IPO: ग्रे मार्केट में शेयर रॉकेट, पैसे लगाने से पहले चेक करें A2Z डिटेल्स
Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक का 143.81 करोड़ रुपये का आईपीओ 23-25 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

Nova Agritech IPO: मिट्टी और फसलों की सेहत से जुडे़ प्रोडक्ट तैयार करने वाली नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) का आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा। 144 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने से पहले कंपनी चार एंकर निवेशकों- एजी डायनमिक फंड्स, नियोमाइल ग्रोथ फंड-सीरीज 1, सेंट कैपिटल फंड और क्वांटम स्टेट इनवेस्टमेंट फंड से 43.14 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इन्हें 41 रुपये के भाव पर 1.05 करोड़ शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 20 रुपये यानी 48.78 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Nova Agritech IPO की डिटेल्स

नोवा एग्रीटेक का 143.81 करोड़ रुपये का आईपीओ 23-25 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए 39-41 रुपये का प्राइस बैंड और 365 शेयरों का लॉट फिक्स है। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 जनवरी को फाइनल होगा और फिर बीएसई-एनएसई पर 31 जनवरी को एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।

इस इश्यू के तहत 112 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 77,58,620 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत जो पैसे मिलेंगे, वह तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सब्सिडियरी नोवा एग्री साइंसेज में एक नए फॉर्मूलेशन प्लांट में निवेश और इसकी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, मौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें