Nova Agritech IPO : नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली और यह 109.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 29 जनवरी को होना है। अलॉटमेंट डेट पर निवेशकों को यह पता चल जाएगा कि लगाई गई बोलियों के मुकाबले उन्हें कितने शेयर आवंटित किए गए हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 39-41 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।