Northern Arc Capital IPO: चेन्नई की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital) ने IPO के लिए एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर सेबी को पेपर जमा किए हैं। IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और कई निवेशकों की ओर से 2.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS (Offer for Sale) शामिल है। इससे पहले नॉर्दर्न आर्क कैपिटल ने जुलाई 2021 में IPO के पेपर दाखिल किए थे और सितंबर 2021 में सेबी से इसके लिए मंजूरी प्राप्त की थी। लेकिन यह सेबी की मंजूरी से एक साल के अंदर IPO नहीं ला पाई।