Mukka Proteins IPO : फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड का आईपीओ 29 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 4 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 26-28 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत 8 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।