Get App

Mukka Proteins IPO : 29 फरवरी को खुलेगा फिश मील कंपनी आईपीओ, हर साल बढ़ रहा है फर्म का मुनाफा

Mukka Proteins IPO : इस आईपीओ के तहत सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कर्नाटक स्थित कंपनी ने अपनी वर्किंग कैपिट जरूरतों को पूरा करने के लिए 120 करोड़ रुपये अलॉट करने की योजना बनाई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 5:05 PM
Mukka Proteins IPO : 29 फरवरी को खुलेगा फिश मील कंपनी आईपीओ, हर साल बढ़ रहा है फर्म का मुनाफा
मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड का आईपीओ 29 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Mukka Proteins IPO : फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड का आईपीओ 29 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 4 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 26-28 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत 8 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

Mukka Proteins कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

इस आईपीओ के तहत सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कर्नाटक स्थित कंपनी ने अपनी वर्किंग कैपिट जरूरतों को पूरा करने के लिए 120 करोड़ रुपये अलॉट करने की योजना बनाई है। कंपनी का इरादा अपनी एसोसिएट कंपनी एंटो प्रोटीन्स की वर्किंग कैपिट जरूरतों के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करने का है। शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Mukka Proteins IPO का लॉट साइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें