Get App

Megatherm Induction IPO: मशीनरी बनाने वाली कंपनी का 25 जनवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

Megatherm Induction IPO: हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, वहीं बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। मेगाथर्म इंडक्शन की योजना आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 53.91 करोड़ रुपये जुटाने की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 20, 2024 पर 4:31 PM
Megatherm Induction IPO: मशीनरी बनाने वाली कंपनी का 25 जनवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट
मेगाथर्म इंडक्शन मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की अनुषंगी कंपनी है।

Megatherm Induction IPO: मशीनरी बनाने वाली कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 25 जनवरी को खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 30 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी। मेगाथर्म इंडक्शन की योजना आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 53.91 करोड़ रुपये जुटाने की है। मेगाथर्म इंडक्शन, मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी है।

आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है, वहीं रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

कहां करेगी IPO के पैसों का इस्तेमाल

आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी एक फैक्ट्री शेड बनाने और अतिरिक्त प्लांट व मशीनरी की दिशा में होने वाले पूंजीगत खर्च के लिए करेगी। साथ ही वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस कमाई का इस्तेमाल किया जाएगा। मेगाथर्म इंडक्शन, स्टीलवर्क्स जैसे ट्रांसफॉर्मर, कंटीन्युअस कास्टिंग मशीन, फ्यूम एक्सट्रैक्शन सिस्टम्स आदि के लिए अपस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम इक्विपमेंट, मशीनरी और अलॉय व स्पेशल स्टील इंडस्ट्री के लिए इलेक्ट्रिक आर्क फरनेस बनाने के कारोबार में भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें