Megatherm Induction IPO: मशीनरी बनाने वाली कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 25 जनवरी को खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 30 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी। मेगाथर्म इंडक्शन की योजना आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 53.91 करोड़ रुपये जुटाने की है। मेगाथर्म इंडक्शन, मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी है।