Megatherm Induction IPO : इंडक्शन हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ कल यानी 29 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह SME IPO 53.91 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। निवेशकों के पास इसमें 31 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी इश्यू के तहत 49.92 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी ने इश्यू के लिए 100-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।