Lalithaa Jewellers IPO : देश की दिग्गज ज्वेलरी रिटेलर ललिता ज्वैलर्स आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 1400 से 1600 करोड़ रुपये का फंड जुटा सकती है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके लिए मार्च 2024 के अंत तक आईपीओ कागजात दाखिल किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने यह भी कहा कि ललिता ज्वैलरी के आईपीओ के तहत बड़े पैमाने पर फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि जुटाए गए पूरे 1400-1600 करोड़ रुपये कंपनी में आने की उम्मीद है।