Get App

Kalahridhaan Trendz IPO ओवर सब्सक्राइब, क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय? ग्रे मार्केट में मिल रहा इतना प्रीमियम

Kalahridhaan Trendz Limited का आईपीओ 15 फरवरी को खुला था आईपीओ के लिए 45 रुपये का प्राइज बैंड रखा गया है 16 फरवरी शाम 4 बजे तक कालाहरिधान ट्रेंडज़ आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 1.63 गुना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 5:34 PM
Kalahridhaan Trendz IPO ओवर सब्सक्राइब, क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय? ग्रे मार्केट में मिल रहा इतना प्रीमियम
इस आईपीओ को मिला कई गुना सब्सक्रिप्शन

Kalahridhaan Trendz Limited IPO: शेयर मार्केट में इन दिनों अपना IPO लाने की होड़ मची हुई है। कई कंपनियां हर हफ्ते अपना IPO ला रही हैं। इसी क्रम में अब एक और कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन जारी है। इसका नाम Kalahridhaan Trendz Limited (KTL) है। वहीं अब आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने भी लोगों को इसको लेकर सलाह दी है। 2016 में स्थापित कालाहरिधान ट्रेंड्ज़ लिमिटेड (KTL) कपड़ा उद्योग में विशेषज्ञता रखती है, कढ़ाई वाले कपड़ों के निर्माण और व्यापार पर ध्यान केंद्रित करती है और ग्रे कपड़ों में काम करती है।

B2B सेगमेंट

KTL मुख्य रूप से B2B सेगमेंट में काम करती है, जो सूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस सामग्री की रंगाई और छपाई जैसी सेवाएं प्रदान करती है। इसने खुद को प्रथम चरण के थोक विक्रेता के रूप में स्थापित किया है, जो सीधे अन्य थोक विक्रेताओं को सामग्री की आपूर्ति करता है। केटीएल अपने व्यवसाय और ग्राहकों की ओर से कढ़ाई का काम भी करती है। स्थानीय और वैश्विक फैशन रुझानों की बदलती जरूरतों के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया और नई टेक्नोलॉजी और हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके लगातार नए उत्पादों को विकसित करने के लिए कंपनी के अभिनव दृष्टिकोण के कारण कालाहरिधन की सफलता हासिल हुई है।

वैल्यूएशन और आउटलुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें