Kalahridhaan Trendz Limited IPO: शेयर मार्केट में इन दिनों अपना IPO लाने की होड़ मची हुई है। कई कंपनियां हर हफ्ते अपना IPO ला रही हैं। इसी क्रम में अब एक और कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन जारी है। इसका नाम Kalahridhaan Trendz Limited (KTL) है। वहीं अब आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने भी लोगों को इसको लेकर सलाह दी है। 2016 में स्थापित कालाहरिधान ट्रेंड्ज़ लिमिटेड (KTL) कपड़ा उद्योग में विशेषज्ञता रखती है, कढ़ाई वाले कपड़ों के निर्माण और व्यापार पर ध्यान केंद्रित करती है और ग्रे कपड़ों में काम करती है।