Get App

Juniper Hotels IPO : 21 फरवरी को खुलेगा इश्यू, 1800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Juniper Hotels IPO : दस्तावेजों में कहा गया है कि जुनिपर होटल्स इस फंड का इस्तेमाल 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में करेगी। शेष फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 23 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 1:53 PM
Juniper Hotels IPO : 21 फरवरी को खुलेगा इश्यू, 1800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
हयात ब्रांड के तहत लग्जरी होटल चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स का आईपीओ 21 फरवरी को खुलने वाला है।

Juniper Hotels IPO : हयात ब्रांड के तहत लग्जरी होटल चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स का आईपीओ 21 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 1800 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 23 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा जल्द ही की जाएगी। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इश्यू साइज का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

जुनिपर होटल्स एक लक्जरी होटल डेवलपमेंट और ओनरशिप कंपनी है। 30 सितंबर 2023 तक यह भारत में हयात से जुड़े होटलों में रूम की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी मालिक है। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी के पास सात होटल और सर्विस्ड अपार्टमेंट का पोर्टफोलियो है।

कंपनी ने आपीओ से जुड़े दस्तावेजों में कहा, हम भारत के कई शहरों यानी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी में लक्जरी होटलों में 1,836 रूम ऑपरेट करते हैं। जुनिपर होटल्स भारत की एकमात्र होटल डेवलपमेंट कंपनी है जिसके साथ हयात ने रणनीतिक निवेश किया है। दस्तावेजों में कहा गया है कि जुनिपर होटल्स इस फंड का इस्तेमाल 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में करेगी। शेष फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

इंडस्ट्री और कंपनी का फाइनेंशिय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें