Juniper Hotels IPO Allotment : लक्जरी होटल कंपनी जुनिपर होटल्स के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है। कंपनी आज यानी 26 फरवरी को सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। यह आईपीओ 21-23 फरवरी के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह इश्यू 2.08 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ का ऑफर साइज 1800 करोड़ रुपये है। आप यहां बताए गए तरीकों से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।