IPO लाने वालों की लिस्ट में हो सकता है कि जल्द ही Jaro Education का नाम भी शामिल हो जाए।ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर जारो एजुकेशन बाजार से 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी का प्लान IPO रूट अपनाने का है। अनुमान है कि जारो एजुकेशन, अगले महीने IPO पेपर्स फाइल कर सकती है। इस ऑफर में 330 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो सकते हैं। साथ ही कंपनी के फाउंडर संजय सालुंखे की ओर से 270 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल आ सकता है। संजय सालुंखे की कंपनी में लगभग 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी कर्मचारियों के पास है।