Jana Small Finance Bank IPO : जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कई निवेशकों से 113.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने 10 रुपये के इश्यू प्राइस पर करीब 1.21 करोड़ कंपलसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर (CCPS) का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया, जिसकी राशि 12.16 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही, प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 101 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर 414 रुपये प्रति शेयर पर करीब 24.4 लाख इक्विटी शेयर भी जारी किए गए।