IPOs Next Week: 12 फरवरी से नए शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि नए सप्ताह में केवल 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट के IPO शामिल हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो आगामी सप्ताह में 9 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं। नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यू कौन से हैं और किनकी स्टॉक मार्केट में शुरुआत होने वाली है, आइए जानते हैं...