Get App

IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुलेंगे 4 नए इश्यू, 9 कंपनियां होने जा रहीं लिस्ट

IPOs Next Week: नए सप्ताह में लिस्टिंग की बात करें तो इटैलियम एडिबल्स, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के शेयर 12 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। नए सप्ताह में खुलने जा रहे नए IPO में मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट के IPO शामिल हैं। 16 फरवरी को एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, पॉलिसिल इरीगेशन सिस्टम्स के शेयर लिस्ट होंगे

Ritika Singhअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 4:16 PM
IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुलेंगे 4 नए इश्यू, 9 कंपनियां होने जा रहीं लिस्ट
आगामी सप्ताह में 9 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं।

IPOs Next Week: 12 फरवरी से नए शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि नए सप्ताह में केवल 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट के IPO शामिल हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो आगामी सप्ताह में 9 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं। नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यू कौन से हैं और किनकी स्टॉक मार्केट में शुरुआत होने वाली है, आइए जानते हैं...

Wise Travel India Limited IPO: यह आईपीओ 12 फरवरी को खुलेगा ओर 14 फरवरी को क्लोज होगा। कंपनी का प्लान 94.68 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयरों का है।

Vibhor Steel Tubes Limited IPO: यह इश्यू 72.17 करोड़ रुपये का है और 13 फरवरी को ओपन होगा। बोली लगाने के लिए 15 फरवरी तक का मौका रहेगा। प्राइस बैंड 141-151 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। मिनिमम लॉट साइज 99 शेयरों का है।

Thaai Casting Limited IPO: इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन यह 15 फरवरी को खुलने वाला है। इसमें बोली लगाने के लिए 19 फरवरी तक का मौका रहेगा। आईपीओ में 61.3 लाख नए शेयर जारी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें