IPOs Next Week: 5 फरवरी से नए शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल बनी रहेगी। मेनबोर्ड सेगमेंट में 4 IPO दस्तक देंगे, वहीं SME सेगमेंट में 1 IPO खुलेगा। इसके अलावा एक पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO भी है। यह 7 फरवरी को क्लोज होगा। आगामी सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं। नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यू कौन से हैं और किनकी स्टॉक मार्केट में शुरुआत होने वाली है, आइए जानते हैं...