Get App

IPOs Next Week: नए सप्ताह में 5 नए इश्यू होंगे ओपन, 6 कंपनियां होने जा रहीं लिस्ट

IPOs Next Week: नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में 4 IPO दस्तक देंगे, वहीं SME सेगमेंट में 1 IPO खुलेगा। पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO पहले दिन 4.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.50 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। मेनबोर्ड सेगमेंट से बीएलएस ई-सर्विसेज 6 फरवरी को शेयर बाजार में डेब्यू करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 12:24 AM
IPOs Next Week: नए सप्ताह में 5 नए इश्यू होंगे ओपन, 6 कंपनियां होने जा रहीं लिस्ट
एक पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO 7 फरवरी को क्लोज होगा।

IPOs Next Week: 5 फरवरी से नए शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल बनी रहेगी। मेनबोर्ड सेगमेंट में 4 IPO दस्तक देंगे, वहीं SME सेगमेंट में 1 IPO खुलेगा। इसके अलावा एक पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO भी है। यह 7 फरवरी को क्लोज होगा। आगामी सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं। नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यू कौन से हैं और किनकी स्टॉक मार्केट में शुरुआत होने वाली है, आइए जानते हैं...

मेनबोर्ड सेगमेंट

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: यह 5 फरवरी को खुल रहा है। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। योजना IPO के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में पैसा लगाने के लिए 7 फरवरी तक का मौका रहेगा। निवेशक 96 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

Capital Small Finance Bank IPO: पंजाब का कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फरवरी को अपना आईपीओ ला रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 445-468 रुपये प्रति शेयर सेट किया गया है। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 32 शेयरों का है और इश्यू की क्लोजिंग 9 फरवरी को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें