Get App

Hyundai Motor India कर रही शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी, ला सकती है भारत का सबसे बड़ा IPO

Hyundai Motor India India IPO: Hyundai को भारत में कारोबार शुरू किए हुए लगभग 30 साल हो चुके हैं। देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO LIC का रहा है। कंपनी ने IPO से 2.7 अरब डॉलर जुटाए थे और साल 2022 में LIC, शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि हुंडई मोटर इंडिया, IPO के लिए बातचीत के शुरुआती दौर में है और उसने कई बैंकों के साथ चर्चा की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:57 PM
Hyundai Motor India कर रही शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी, ला सकती है भारत का सबसे बड़ा IPO
Hyundai भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है।

Hyundai Motor India IPO: साउथ कोरिया की हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपनी भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए संभावनाएं तलाश रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस साल 30 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन पर कम से कम 3 अरब डॉलर का आईपीओ लाने की कोशिश में है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा। देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ LIC का रहा है। कंपनी ने आईपीओ से 2.7 अरब डॉलर जुटाए थे और साल 2022 में LIC शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

वहीं इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हुंडई का प्लान हुंडई मोटर इंडिया को दिवाली पर शेयर बाजारों में लिस्ट कराने का है। कंपनी को भारत में कारोबार शुरू किए हुए लगभग 30 साल हो चुके हैं। हुंडई भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि हुंडई मोटर इंडिया, आईपीओ के लिए बातचीत के शुरुआती दौर में है और उसने कई बैंकों के साथ चर्चा की है।

इन इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ की बातचीत

रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स का कहना है कि हुंडई आईपीओ के जरिए अपने भारतीय कारोबार के लिए वैल्यू अनलॉक करने की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी भारत के आईपीओ बूम का फायदा उठाना चाहती है। हुंडई ने इनवेस्टमेंट बैंकों जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, सिटी और बैंक ऑफ अमेरिका के साथ बातचीत की है। हालांकि अभी किसी इनवेस्टमेंट बैंक को अपॉइंट नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें