Maxposure IPO Listing: कल 23 जनवरी को ऐसी कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री होने वाली है जिसके आईपीओ को लेकर निवेशकों ने धांसू रिस्पांस दिखाया था। मैक्सपोजर के 20 करोड़ रुपये के आईपीओ को 987 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1034 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 33 रुपये के भाव पर सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर 80 रुपये यानी 242.42 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं यानी कि निवेशकों को 242 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिलने की गुंजाइश है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय शेयरों की एंट्री लिस्टिंग के दिन मार्केट के सेंटिमेंट और कंपनी की कारोबारी सेहत पर निर्भर करती है। इसके शेयरों की NSE SME पर लिस्टिंग होनी है।