Gold Plus Glass Industry IPO: नई दिल्ली की गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लिमिटेड ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इन पेपर्स के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। इस के अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। कंपनी का दावा है कि वह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फ्लोट ग्लास मैन्युफैक्चरर है। सितंबर 2023 तक फ्लोट ग्लास मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में इसकी हिस्सेदारी 22 प्रतिशत थी।