IPO News: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 19 जनवरी को आईपीओ मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। चार कंपनियों के 738 करोड़ रुपये के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसमें से एक आईपीओ मेनबोर्ड का है यानी कि इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं बाकी तीनों कंपनियों के आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। ये सभी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जनवरी तक खुले रहेंगे। इन सभी शेयरों की घरेलू मार्केट में 29 जनवरी को एंट्री होगी। यहां इन सभी आईपीओ के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।