Get App

IPO News: शुक्रवार को खुल रहे इन चार कंपनियों के आईपीओ, ग्रे मार्केट में ये है अधिक दमदार

IPO News: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 19 जनवरी को आईपीओ मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। चार कंपनियों के 738 करोड़ रुपये के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। ये सभी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जनवरी तक खुले रहेंगे। इन सभी शेयरों की घरेलू मार्केट में 29 जनवरी को एंट्री होगी। यहां इन सभी आईपीओ के बारे में डिटेल्स दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 11:09 PM
IPO News: शुक्रवार को खुल रहे इन चार कंपनियों के आईपीओ, ग्रे मार्केट में ये है अधिक दमदार
19 जनवरी को खुलने वाले चार आईपीओ में एक आईपीओ मेनबोर्ड का है यानी कि इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं बाकी तीनों कंपनियों के आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं।

IPO News: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 19 जनवरी को आईपीओ मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। चार कंपनियों के 738 करोड़ रुपये के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसमें से एक आईपीओ मेनबोर्ड का है यानी कि इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं बाकी तीनों कंपनियों के आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। ये सभी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जनवरी तक खुले रहेंगे। इन सभी शेयरों की घरेलू मार्केट में 29 जनवरी को एंट्री होगी। यहां इन सभी आईपीओ के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Epack Durable IPO

रूम एसी की ओरिजिनल डिजाइन मैनुफैक्चरर (ODM) ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 640.05 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड और 65 शेयरों का लॉट फिक्स है। आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 230 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज के विस्तार, 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 31 रुपये यानी 13.48 फीसदी की GMP पर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें