Get App

Exicom Tele Systems IPO : ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Exicom Tele Systems IPO : ग्रे मार्केट में सब्सक्रिप्शन से एक दिन पहले आईपीओ की जबरदस्त डिमांड दिख रही है। यह इश्यू आज 154 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अपर प्राइस बैंड 142 रुपये है। इस हिसाब से निवेशकों का पैसा सीधे डबल हो सकता है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 7:59 PM
Exicom Tele Systems IPO : ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स की ये है राय
Exicom Tele Systems IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को खुलने वाला है।

Exicom Tele Systems IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 429 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये है। इसके तहत 329 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 100 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।

Exicom Tele Systems IPO से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के लिए 100 शेयरों का लॉट साइज है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14200 रुपये का निवेश करना होगा। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल तेलंगाना में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने और उधार चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा, कंपनी अपनी अत्याधुनिक R&D फैसिलिटी में निवेश करने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए भी खर्च करेगी। शेड्यूल के मुताबिक शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च 2024 को होना है। वहीं, 4 मार्च 2024 को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग की संभावित तारीख 5 मार्च 2024 है।

Exicom Tele Systems IPO पर एक्सपर्ट्स की ये है राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें