Exicom Tele-Systems IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स फरवरी 2024 के अंत तक अपना आईपीओ लाने जा रही है। CNBCTV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इश्यू के लिए प्राइस बैंड करीब 140-145 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के बाद मार्केट कैप 1750 करोड़ रुपये होगा। कंपनी ईवी चार्जर्स मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में एंट्री करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। 31 मार्च 2023 तक रेसिडेंशियल और पब्लिक चार्जिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी और 25 फीसदी थी। इसके अलावा, इसने भारत में 400 स्थानों पर 35000 से अधिक ईवी चार्जर तैनात किए हैं।