Get App

Exicom Tele-Systems IPO : फरवरी अंत तक आ सकता है आईपीओ, लिस्ट होने वाली पहली EV चार्जिंग कंपनी

Exicom Tele-Systems अपने IPO के माध्यम से जुटाए गए फंड का उपयोग तेलंगाना में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने और उधार चुकाने के लिए करेगी। इसके साथ ही, अत्याधुनिक R&D फैसिलिटी में निवेश करने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में भी खर्च करने की योजना है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 8:20 PM
Exicom Tele-Systems IPO : फरवरी अंत तक आ सकता है आईपीओ, लिस्ट होने वाली पहली EV चार्जिंग कंपनी
EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स फरवरी 2024 के अंत तक अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Exicom Tele-Systems IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स फरवरी 2024 के अंत तक अपना आईपीओ लाने जा रही है। CNBCTV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इश्यू के लिए प्राइस बैंड करीब 140-145 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के बाद मार्केट कैप 1750 करोड़ रुपये होगा। कंपनी ईवी चार्जर्स मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में एंट्री करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। 31 मार्च 2023 तक रेसिडेंशियल और पब्लिक चार्जिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी और 25 फीसदी थी। इसके अलावा, इसने भारत में 400 स्थानों पर 35000 से अधिक ईवी चार्जर तैनात किए हैं।

Exicom Tele-Systems का बिजनेस

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स एक पावर मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। यह दो बिजनेस वर्टिकल के तहत काम करती है। पहला है EV चार्जर बिजनेस, जिसके जरिए कंपनी भारत में रेसिडेंशियल, बिजनेस और पब्लिक चार्जिंग के लिए स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम प्रोवाइड करती है। दूसरा बिजनेस वर्टिकल पावर सॉल्यूशन बिजनेस है, जिसमें यह भारत और विदेशों में टेलीकॉम साइटों और एंटरप्राइज एनवायरनमेंट में ओवरऑल एनर्जी मैनेजमेंट प्रोवाइड करने के लिए डिजिटल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और सर्विस प्रोवाइड करती है।

Exicom Tele-Systems कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें