Get App

Exicom Tele-Systems' IPO : EV चार्जर मेकर का 27 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, यहां जानिए कंपनी से जुड़ी तमाम डिटेल

Exicom Tele-Systems ईवी चार्जर्स मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में पहली बार एंट्री करने वाली कंपनियों में से एक है। 31 मार्च 2023 तक रेसिडेंशियल और पब्लिक चार्जिंग सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 60 फीसदी और 25 फीसदी था और इसके अलावा, इसने भारत में 400 जगहों पर 35,000 से अधिक ईवी चार्जर तैनात किए हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 2:12 PM
Exicom Tele-Systems' IPO : EV चार्जर मेकर का 27 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, यहां जानिए कंपनी से जुड़ी तमाम डिटेल
Exicom Tele-Systems' IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को खुलने वाला है।

Exicom Tele-Systems' IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। इसके अलावा, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 26 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। पब्लिक इश्यू के तहत 329 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 70.42 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का इश्यू प्राइस 140 रुपये के आसपास हो सकता है।

Exicom Tele-Systems में किसकी कितनी हिस्सेदारी

Exicom Tele-Systems में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस की 76.55 फीसदी, सैटेलाइट फाइनेंस की 4.64 फीसदी और विंसन ब्रदर्स की 4.35 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी में HFCL की 7.74 फीसदी हिस्सेदारी है। एक्सिकॉम के आगामी आईपीओ के कारण HFCL के स्टॉक में इस साल अब तक 30 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, यूनिस्टोन कैपिटल और सिस्टेमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस और अनंत नहाटा कंपनी के प्रमोटर हैं।

Exicom Tele-Systems कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें