Get App

EPACK Durable IPO : लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में बिगड़ी सेहत, चेक करें लेटेस्ट GMP अपडेट

EPACK Durable IPO : यह आईपीओ निवेशकों के लिए 19 जनवरी से 24 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस दौरान इश्यू कुल 16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 6.50 गुना, QIB की कैटेगरी में 25.59 गुना और NII की कैटेगरी में 29.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 11:09 PM
EPACK Durable IPO : लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में बिगड़ी सेहत, चेक करें लेटेस्ट GMP अपडेट
EPACK Durable IPO को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

EPACK Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे BSE वेबसाइट या रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। KFin Technologies लिमिटेड को EPACK ड्यूरेबल IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। अलॉटमेंट के बाद अब निवेशकों की निगाह लिस्टिंग पर है। शेड्यूल के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30 जनवरी 2024 को होने की संभावना है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

आप BSE वेबसाइट या KFin Technologies वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1 : BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें