EPACK Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे BSE वेबसाइट या रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। KFin Technologies लिमिटेड को EPACK ड्यूरेबल IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। अलॉटमेंट के बाद अब निवेशकों की निगाह लिस्टिंग पर है। शेड्यूल के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30 जनवरी 2024 को होने की संभावना है।