ईपैक ड्यूरेबल का IPO: ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) का IPO 19 जनवरी को खुला था और यह पहले ही ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। दूसरे दिन यानी 23 जनवरी के 3 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के IPO को तकरीबन 2.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 19 जनवरी को कंपनी का इश्यू 77 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ था। ईपैक ड्यूरेबल रूम एयरकंडीशनर और छोटे अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी है।