Get App

EPACK Durable IPO: इश्यू के दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन और GMP का कैसा रहा हाल?

ईपैक ड्यूरेबल के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 25 रुपये ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 25 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का मतलब है कि ग्रे मार्केट पब्लिक इश्यू से 10.87 पर्सेंट लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम बाजार के सेंटीमेंट पर आधारित होता है और यह बदलता भी रहता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 4:22 PM
EPACK Durable IPO: इश्यू के दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन और GMP का कैसा रहा हाल?
इस IPO में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू पेश किया जाएगा और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 1,04,37,047 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

ईपैक ड्यूरेबल का IPO: ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) का IPO 19 जनवरी को खुला था और यह पहले ही ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। दूसरे दिन यानी 23 जनवरी के 3 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के IPO को तकरीबन 2.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 19 जनवरी को कंपनी का इश्यू 77 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ था। ईपैक ड्यूरेबल रूम एयरकंडीशनर और छोटे अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी है।

ग्रे मार्केट में EPACK Durable की स्थिति

बाजार के सूत्रों के मुताबिक, ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 25 रुपये ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 25 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का मतलब है कि ग्रे मार्केट पब्लिक इश्यू से 10.87 पर्सेंट लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम बाजार के सेंटीमेंट पर आधारित होता है और यह बदलता भी रहता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम से यह भी पता चलता है कि निवेशक इश्यू प्राइस से कितनी ज्यादा रकम के भुगतान के लिए तैयार हैं।

EPACK Durable के IPO के बारे में और जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें