Entero Healthcare IPO : हरियाणा स्थित एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 1195-1258 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 फरवरी को खुलेगा और 13 फरवरी को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 8 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, राशि पेरिफेरल्स, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद इस महीने मार्केट में आने वाला यह पांचवां पब्लिक इश्यू होगा।