Docmode Health Tech IPO : डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज यानी 25 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 6.71 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इश्यू में 30 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। इश्यू के तहत 6.71 करोड़ रुपये मूल्य के 8.49 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। ऑफर के लिए कंपनी ने 79 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस तय किया है।