Capital Small Finance Bank IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को आज निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू महज 50 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 40.83 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 81.47 लाख शेयर हैं। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 73.07 करोड़ रुपये के 15,61,329 शेयरों का OFS (offer-for-sale) है।