Get App

Capital Small Finance Bank IPO : पहले दिन फीका रिस्पॉन्स, महज 50% भरा इश्यू

Capital Small Finance Bank IPO : इसे कुल 40.83 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 81.47 लाख शेयर हैं। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 9:17 PM
Capital Small Finance Bank IPO : पहले दिन फीका रिस्पॉन्स, महज 50% भरा इश्यू
Capital Small Finance Bank IPO को आज निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला।

Capital Small Finance Bank IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को आज निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू महज 50 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 40.83 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 81.47 लाख शेयर हैं। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 73.07 करोड़ रुपये के 15,61,329 शेयरों का OFS (offer-for-sale) है।

Capital Small Finance Bank IPO में सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.29 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 0.38 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 0.67 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें