Brisk Technovision IPO: एसएमई सेक्टर की ब्रिस्क टेक्नोविजन का पब्लिक इश्यू 22 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 156 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया है। कंपनी भारत में कॉरपोरेट क्लाइंट्स को आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। निवेशक इस IPO में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। इश्यू के लिए लॉट साइज 800 शेयर का रखा गया है। Brisk Technovision IPO, 12.48 करोड़ रुपये का इश्यू है। इसमें 8 लाख शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 30 जनवरी को होगी।