Get App

BLS E-Services IPO : 30 जनवरी को खुलेगा 311 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड

BLS-E Services के शेयरों की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 27 जनवरी को यह IPO 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 295 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 118.52 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 27, 2024 पर 9:51 PM
BLS E-Services IPO : 30 जनवरी को खुलेगा 311 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड
BLS E-Services का आईपीओ 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

BLS E-Services IPO : बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 311 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 1 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।

BLS E-Services : आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 108 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,580 रुपये का निवेश करना होगा। यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी 2024 को दोनों एक्सचेंजों पर होने की संभावना है।

पब्लिक इश्यू में लगभग 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हैं। इसके अलावा, शेष 10% ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। बीएलएस इंटरनेशनल शेयरहोल्डर्स के रिजर्वेशन पोर्शन पर प्रति इक्विटी शेयर ₹7 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी में बीएलएस इंटरनेशनल की 93% से अधिक हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें