BLS E-Services IPO : बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 311 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 1 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।