Get App

BLS E-Services IPO : पहले ही दिन 15 गुना सब्सक्राइब, जमकर दांव लगा रहे रिटेल निवेशक

BLS E-Services IPO : इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 108 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,580 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने इसके लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 8:50 PM
BLS E-Services IPO : पहले ही दिन 15 गुना सब्सक्राइब, जमकर दांव लगा रहे रिटेल निवेशक
BLS E-Services IPO के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

BLS E-Services IPO : बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ को अब तक 15.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे करीब 21.47 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 1.37 करोड़ शेयर हैं। आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशक इसमें जमकर दांव लगा रहे हैं। इश्यू के जरिए 311 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने इसके लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

BLS E-Services IPO : सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 2.19 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 29.70 गुना

रिटेल निवेशक - 49.40 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें