आदित्य बिड़ला ग्रुप ने तीन इनवेस्टमेंट बैंकों- सिटी, BofA सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टैनली को नोवेलिस के अमेरिकी IPO के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। नोवेलिस (Novelis) ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को (Hindalco) की सब्सिडियरी है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सिटी (Citi) और BofA सिक्योरिटीज ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, जबकि आदित्य बिड़ला ग्रुप और मॉर्गन स्टैनली से संपर्क नहीं किया जा सका।