Bharat Highways InvIT IPO: भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू 28 फरवरी से ओपन हो गया। इसमें 1 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 98-100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी इस इश्यू से 2500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। लॉट साइज 150 शेयरों का है। 26 फरवरी को Bharat Highways InvIT ने InvIT की स्पॉन्सर Aadharshila Infratech से 664.5 करोड़ रुपये जुटाए थे। बदले में 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6.64 करोड़ इक्विटी शेयर अलोकेट किए गए।