Get App

Bharat Highways InvIT IPO हो गया ओपन, क्या करना चाहिए सब्सक्राइब?

Bharat Highways InvIT IPO Open Today: भारत हाइवेज InvIT एक इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट है और इसका मकसद भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स में निवेश करना और इसे मैनेज करना है। इसे भारत में इंफ्रा एसेट्स के पोर्टफोलियो को हासिल करने, मैनेज करने, निवेश करने और सेबी इनविट रेगुलेशंस के तहत इंफ्रा इनवस्टमेंट ट्रस्ट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 12:11 PM
Bharat Highways InvIT IPO हो गया ओपन, क्या करना चाहिए सब्सक्राइब?
Bharat Highways InvIT IPO में 1 मार्च तक निवेश किया जा सकेगा।

Bharat Highways InvIT IPO: भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू 28 फरवरी से ओपन हो गया। इसमें 1 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 98-100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी इस इश्यू से 2500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। लॉट साइज 150 शेयरों का है। 26 फरवरी को Bharat Highways InvIT ने InvIT की स्पॉन्सर Aadharshila Infratech से 664.5 करोड़ रुपये जुटाए थे। बदले में 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6.64 करोड़ इक्विटी शेयर अलोकेट किए गए।

ब्रोकरेज बीपी वेल्थ ने Bharat Highways InvIT पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी, IPO में नए शेयरों से हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल प्रोजेक्ट एसपीवी के लिए ऋण चुकाने में करेगी, जो इनविट की लीवरेज पोजिशन को बेहतर बनाएगा। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर 2023 तक बुक वैल्यू के आधार पर 0.8 गुना के मौजूदा P/BV (प्राइस-टू-बुक वैल्यू) मल्टीप्लाई पर, हमारा मानना ​​है कि कंपनी की वैल्यूएशन उचित है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को मीडियम से लॉन्ग टर्म तक इश्यू को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है।

प्रमुख जोखिम

- InvIT एक नया स्थापित ट्रस्ट है और इसकी कोई ऑपरेटिंग हिस्ट्री नहीं है। इसके चलते ट्रस्ट की भविष्य की विकास संभावनाओं का सटीक आकलन करना मुश्किल हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें