Apeejay Surrendra Park Hotels: हॉस्पिटलिटी सेक्टर की बड़ी कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का अब आईपीओ आ रहा है। कंपनी का आईपीओ 5 फरवरी से खुल रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 920 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। वहीं आईपीओ के लिए लोग 5 फरवरी से 7 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्राइज बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।