Get App

Apeejay Surrendra Park Hotels का आ रहा IPO, इंवेस्ट करें या नहीं?

Apeejay Surrendra Park Hotels के जरिए आईपीओ से 920 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है इसमें 600 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू होंगे और 320 करोड़ रुपये के शेयर OFS में शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 11:25 PM
Apeejay Surrendra Park Hotels का आ रहा IPO, इंवेस्ट करें या नहीं?
920 करोड़ रुपये जुटाएगी ये कंपनी

Apeejay Surrendra Park Hotels: हॉस्पिटलिटी सेक्टर की बड़ी कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का अब आईपीओ आ रहा है। कंपनी का आईपीओ 5 फरवरी से खुल रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 920 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। वहीं आईपीओ के लिए लोग 5 फरवरी से 7 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्राइज बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इतने करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे

आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 920 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 600 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू होंगे और 320 करोड़ रुपये के शेयर OFS में शामिल है। इस आईपीओ के जरिए एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स की ओर से अपना कुछ कर्ज चुकाया जाएगा। इसके लिए 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

इतना कर सकते हैं आवेदन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें