Get App

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : 12 फरवरी को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : यह आईपीओ अंतिम दिन तक 59.65 गुना सब्सक्राइब हो गया। इश्यू को कुल 207.35 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 3.47 करोड़ शेयर थे। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 75.14 गुना सब्सक्राइब हुआ

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 6:04 PM
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : 12 फरवरी को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के स्टॉक की 12 फरवरी को स्टॉक मार्केट में अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के स्टॉक की 12 फरवरी को स्टॉक मार्केट में अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि शेयर आईपीओ प्राइस से 20-25 फीसदी प्रीमियम पर यानी 185 रुपये से 195 रुपये के बीच लिस्ट होंगे। आईपीओ का इश्यू प्राइस 147 से 155 रुपये रखा गया था। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह करीब 60 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसका ऑफर साइज 920 करोड़ रुपये है।

Park Hotels IPO पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

FY21 और FY22 की महामारी के दौरान झटके झेलने के बाद हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री वापस पटरी पर आ गया है। पेस 360 के को-फाउंडर अमित गोयल ने कहा, “FY24 की एनुअल अर्निंग के आधार पर यह इश्यू पूरी तरह से मूल्यवान लगता है, आईपीओ के बाद इसके कर्ज की निकासी, फाइनेंस कॉस्ट में भारी कमी आएगी और आय में बढ़ोतरी होगी। हमें उम्मीद है कि पार्क होटल्स आईपीओ की लिस्टिंग लगभग 25 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ 190-200 रुपये के आसपास हो सकती है।”

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स आईपीओ को मजबूत ओवरसब्सक्रिप्शन मिला है। स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट ध्रुव मुदरादी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि स्टॉक 155 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से लगभग 25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें