Get App

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : अंतिम दिन जमकर लगा दांव, करीब 60 गुना भरा इश्यू

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है। यहां हमने बताया है कि इश्यू को अलग-अलग कैटेगरी में कैसा रिस्पॉन्स मिला है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 5:05 PM
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : अंतिम दिन जमकर लगा दांव, करीब 60 गुना भरा इश्यू
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन अब तक यह इश्यू 59.65 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू को कुल 207.35 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 3.47 करोड़ शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है। यहां हमने बताया है कि इश्यू को अलग-अलग कैटेगरी में कैसा रिस्पॉन्स मिला है।

Park Hotels IPO के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 75.14 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 52.40 गुना

रिटेल निवेशक - 30.31 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें