Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 5.82 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक इसमें अब तक सबसे अधिक दांव रिटेल निवेशकों ने लगाया है। इश्यू को कुल 20.24 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 3.47 करोड़ शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है।