Get App

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: एंकर निवेशकों ने लगाए ₹409 करोड़, 5 फरवरी को खुल रहा इश्यू

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: प्रमोटर्स में करन पॉल, प्रिया पॉल, एपीजे सुरेंद्र ट्रस्ट और ग्रेट ईस्टर्न स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। वर्तमान में पार्क होटल्स में प्रमोटर्स की 94.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5.82 प्रतिशत शेयर जनता के पास हैं। पब्लिक शेयरहोल्डिंग में से 5.53 प्रतिशत हिस्सेदारी RECP IV Park Hotel Investors के पास है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 8:02 AM
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: एंकर निवेशकों ने लगाए ₹409 करोड़, 5 फरवरी को खुल रहा इश्यू
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO 7 फरवरी को क्लोज होगा।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी को खुल रहा है। आईपीओ से पहले इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कंपनी में 409.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। ट्रू कैपिटल, कार्नेलियम कैपिटल, जूलियस बेयर इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज और सोसाइटी जेनरल जैसे प्रमुख निवेशकों ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया। इसके अलावा निप्पॉन लाइफ इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, 360 वन स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, क्वांट म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, मिराए एसेट, बंधन म्यूचुअल फंड, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस जैसे कई डॉमेस्टिक इनवेस्टर्स ने भी कंपनी में निवेश किया।

पार्क होटल्स ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2,64,19,354 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया है। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के अनुसार, कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है। इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 320 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा। आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 7 फरवरी तक का मौका रहेगा।

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स 1987 में शुरू 

इश्यू में निवेशक 96 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। प्रमोटर एपीजे की ओर से ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा निवेशक RECP IV Park Hotel Investors और RECP IV Park Hotel Co-Investors की ओर से क्रमश: 23 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स को साल 1987 में शुरू किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें