Get App

Akums Drugs भी ला सकती है अपना IPO, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल, इतने करोड़ रुपये जुटाने का इरादा

Akums Drugs and Pharmaceuticals की ओर से आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने के लिए सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया गया है DRHP के मुताबिक कंपनी 680 करोड़ रुपये जुटा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 8:21 PM
Akums Drugs भी ला सकती है अपना IPO, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल, इतने करोड़ रुपये जुटाने का इरादा
ये कंपनी लाने वाली है अपना आईपीओ

Akums Drugs and Pharmaceuticals: शेयर बाजार में इन दिनों IPO की लाइन लगी हुई है। एक के बाद एक आईपीओ मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। अब बाजार में कई नई कंपनियां भी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। इसके जरिए कंपनियों की ओर से करोड़ों रुपये भी जुटाए जा रहे हैं। अब एक नया आईपीओ भी शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। इसके जरिए कंपनी की ओर से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में...

आईपीओ

इसमें एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Akums Drugs and Pharmaceuticals) का भी नाम शामिल है। कंपनी की ओर से आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने के लिए सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया गया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, प्रारंभिक शेयर-बिक्री 680 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स और एक मौजूदा निवेशक के जरिए 1.86 करोड़ शेयरों के OFS का एक संयोजन है।

प्री-आईपीओ प्लेसमेंट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें