Get App

3 ट्रेडिंग सेशन में 10% फिसला सोयाबीन, जानिए इस बड़ी गिरावट की क्या है वजह?

सोयाबीन में एकबार फिर जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। NCDEX पर पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में सोयाबीन 10 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2021 पर 4:45 PM
3 ट्रेडिंग सेशन में 10% फिसला सोयाबीन, जानिए इस बड़ी गिरावट की क्या है वजह?
सोयाबीन में बड़ी गिरावट, क्या करें

सोयाबीन में एकबार फिर जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। NCDEX पर पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में सोयाबीन 10 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। दरअसल पोल्ट्री इंडस्ट्री एसोसिएशन ने सरकार से सोया DOC की इंपोर्ट समयसीमा बढ़ाने की मांग की है, जिसके बाद सोयाबीन लगातार फिसल रहा है। हालांकि पोल्ट्री इंडस्ट्री की डिमांड पर SOPA यानी Soyabean Processors Association of India ने विरोध भी जताया है।

सोयाबीन में स्ट्रैटेजी

सोयाबीन पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में 10% टूटा है। पोल्ट्री इंडस्ट्री की इंपोर्ट बढ़ाने की मांग का असर देखने को मिल रहा है। पोल्ट्री इंडस्ट्री की मार्च 2022 तक समयसीमा बढ़ाने की मांग है। SOPA ने इंपोर्ट समयसीमा बढ़ाने की मांग का विरोध किया है। पिछले सीजन 12 लाख टन सोया DOC इंपोर्ट की अनुमति मिली थी।

पोल्ट्री इंडस्ट्री की डिमांड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें