Get App

सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, मार्च में 8.17 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रहेंगी कीमतें

सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। ऑयल मिनिस्ट्री की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, मार्च के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन मेट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स (mmBtu) कर दिया गया है, जो इसके पिछले महीने 7.85 डॉलर प्रति mmBtu था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:11 PM
सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के बढ़ाए दाम, मार्च में 8.17 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रहेंगी कीमतें
नए फॉर्मूले के मुताबिक घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 6.5 डॉलर पर बनी रहेगी

Natural Gas Price: सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। ऑयल मिनिस्ट्री की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, मार्च के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन मेट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स (mmBtu) कर दिया गया है, जो इसके पिछले महीने 7.85 डॉलर प्रति mmBtu था। हालांकि, कीमतों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए नए फॉर्मूले के मुताबिक घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत महीने के लिए 6.5 डॉलर पर बनी रहेगी।

गैस के दाम तय करने वाले नए प्राइस सिस्टम के मुताबिक, घरेलू गैस की कीमतें को अब न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय हो गई है, जो क्रमश: 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू और 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। यानी इनका अधिकतम दाम 6.5 डॉलर ही हो सकता है। जनवरी और फरवरी में भी कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी।

ऑयल मिनिस्ट्री जो घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम जारी करता है, वह ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के पुराने और ऑयल फील्ड्स से निकले प्राकृतिक गैस पर लागू होता है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें