Gold Rate 27th February 2024: आज मंगलवार को हफ्ते के दूसरे दिन सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है। गोल्ड का रेट कल के भाव में कारोबार कर रहा है। आज देश में 24 कैरेट गोल्ड का 62,800 रुपये के आसपास ही है। सिल्वर का रेट 74,500 रुपये पर है। यहां जानें देश के 12 शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट..