Fuel Price in India: पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के भाव नीचे आने पर अब उन्हें राहत मिल सकती है। अब इस संभावना को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ा बयान भी दे दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में आई नरमी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना पर उन्होंने आज कहा कि वैश्विक बाजार इस समय 'बहुत अशांत' है और किसी भी कटौती से पहले इसे स्थिर होना होगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अप्रैल 2022 से ही स्थिर बनी हुई हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
