Petrol Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्का उतार देखने को मिला। इसके असर भारत में तेल की कीमतों पर उतना देखने को नहीं मिला है। कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई हैं। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 90.25 डॉलर प्रति बैरल और WTI का भाव भी चढ़कर 86.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। BPCL, Indian Oil और HPCL की ओर से पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 11 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। आज नोएडा और गुरुग्राम में तेल की कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिला है।
