Windfall Tax News: तेल कंपनियों को आज बड़ा झटका लगा है। उन्हें अब अपने मुनाफे पर और अधिक टैक्स देना होगा। केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स बढ़ा दिया है। इसका नोटिफिकेशन 2 फरवरी को जारी हो चुका है। जारी गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक अब क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल पर प्रति टन 3200 रुपये का स्पेशल एडीशनल एक्साइज ड्यूटी देनी होगी। पहले यह ड्यूटी 1700 रुपये प्रति टन थी। बढ़ी हुई दरें आज 3 फरवरी से प्रभावी हो चुकी हैं। विंडफाल टैक्स को पहली बार करीब दो साल पहले जुलाई 2022 में लाया गया था।