Fuel Price Cut: अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले नए साल में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने न्यूज18 को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक तेल की कीमतों में भारी कटौती हो सकती है। यह 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिर रहे हैं और इसका फायदा आम लोगों को मिल सकता है। इससे पहले पिछले साल केंद्र सरकार ने मई 2022 में पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी थी। इस समय दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर ₹96.72 और डीजल ₹89.62 के भाव में मिल रहा है जबकि मुंबई में पेट्रोल ₹106.31 और डीजल ₹94.27 के भाव में बिक रहा है।