Get App

चुनाव से पहले सस्ता होगा तेल, इस बार भारी कटौती की उम्मीद

Fuel Price Cut: अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले नए साल में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। तेल की कीमतों में भारी कटौती हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिर रहे हैं और इसका फायदा आम लोगों को मिल सकता है। इससे पहले पिछले साल केंद्र सरकार ने मई 2022 में पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 10:58 PM
चुनाव से पहले सस्ता होगा तेल, इस बार भारी कटौती की उम्मीद
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार के उपायों के चलते देश में तेल की कीमतें कम हुईं।

Fuel Price Cut: अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले नए साल में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने न्यूज18 को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक तेल की कीमतों में भारी कटौती हो सकती है। यह 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिर रहे हैं और इसका फायदा आम लोगों को मिल सकता है। इससे पहले पिछले साल केंद्र सरकार ने मई 2022 में पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी थी। इस समय दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर ₹96.72 और डीजल ₹89.62 के भाव में मिल रहा है जबकि मुंबई में पेट्रोल ₹106.31 और डीजल ₹94.27 के भाव में बिक रहा है।

भारत में सस्ता हुआ है तेल

राज्यसभा में एक अतारांकित सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था कि मोदी सरकार ने आम लोगों को वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखा। आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 के बीच पड़ोसी और कुछ अहम देशों में डीजल महंगा हुआ जबकि भारत में 1 पर्सेंटेज प्वाइंट गिर गया। वहीं श्रीलंका में 118, पाकिस्तान में 73, नेपाल में 53, बांग्लादेश में 45, अमेरिका में 39, कनाडा में 31, स्पेन में 25, फ्रांस में 24, इटली में 22, जर्मनी में 21 और ब्रिटेन में 13 पर्सेंटेज प्वाइंट्स बढ़ गया। पेट्रोल के मामले में भारत में और तेज गिरावट रही और यह 5 फीसदी प्वाइंट्स गिर गया जबकि पाकिस्तान में यह 70, श्रीलंका में 60, नेपाल में 40, बांग्लादेश में 26, अमेरिका में 22, स्पेन में 16, फ्रांस मं 15, ब्रिटेन में 10 और कनाडा में 8 फीसदी प्वाइंट्स उछल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें