Commodity market : सरकार ने इस मुद्दे पर सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की है। सरकार ने बैठक में दाल के स्टॉक की जानकारी मांगी है। इसमें दाल की बढ़ती कीमतें काबू में करने पर भी चर्चा हुई है। दालों पर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। व्यापारियों को होर्डिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है। कम कीमत पर इंपोर्ट की कोशिशें जारी हैं। कारोबारियों का कहना है कि इथोपिया और ब्राजील तुअर उत्पादन में दिलचस्पी ले रहे हैं। नाइजीरिया समेत कई और देश भी रुचि दिखा रहे हैं। सरकार से इन देशों को सपोर्ट करने की अपील की है।