कल सरकार के साथ बातचीत के बाद किसानों ने अपना आंदोलन दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। दरअसल सरकार तीन और फसलें MSP पर खरीदने के लिए तैयार हो गई है। पूरा अपडेट बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि MSP पर बात बनती दिख रही है। चौथे दौर की बैठक में सरकार ने दिया किसानों को 5 फसलें MSP पर खरीदने की गारंटी का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए NCCF, NAFED, CCI किसानों से करार करेंगे। ये एजेंसियां किसानों से 5 साल के लिए करार करेंगी