Get App

सरकार ने दिया 5 फसलें MSP पर खरीदने की गारंटी का प्रस्ताव, किसानों के साथ बनेगी बात!

MSP पर खरीद की गारंटी के लिए सरकार की बताई 5 फसलें हैं तुअर दाल, मसूर दाल, उड़द दाल, कॉटन और मक्का। सूत्रों के मुताबिक सरकार और किसानों के बीच कल सहमति बनी है। कल चंडीगढ़ में हुई थी सरकार और किसानों के बीच चौथी बार बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों के साथ सकारात्मक माहौल में बैठक हुई। सरकार ने किसानों के सामने प्रस्ताव रखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 2:38 PM
सरकार ने दिया 5 फसलें MSP पर खरीदने की गारंटी का प्रस्ताव, किसानों के साथ बनेगी बात!
बात चीत के लिए सरकार की सेंट्रल टीम में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल रहे

कल सरकार के साथ बातचीत के बाद किसानों ने अपना आंदोलन दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। दरअसल सरकार तीन और फसलें MSP पर खरीदने के लिए तैयार हो गई है। पूरा अपडेट बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि MSP पर बात बनती दिख रही है। चौथे दौर की बैठक में सरकार ने दिया किसानों को 5 फसलें MSP पर खरीदने की गारंटी का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए NCCF, NAFED, CCI किसानों से करार करेंगे। ये एजेंसियां किसानों से 5 साल के लिए करार करेंगी

तुअर दाल, मसूर दाल, उड़द दाल, कॉटन और मक्का पर MSP पर खरीद गारंटी का प्रस्ताव

MSP पर खरीद की गारंटी के लिए सरकार की बताई 5 फसलें हैं तुअर दाल, मसूर दाल, उड़द दाल, कॉटन और मक्का। सूत्रों के मुताबिक सरकार और किसानों के बीच कल सहमति बनी है। कल चंडीगढ़ में हुई थी सरकार और किसानों के बीच चौथी बार बैठक हुई थी। इस बात चीत के लिए सरकार की सेंट्रल टीम में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें